Tejinder Pal Singh Toor biography: Fulfilled father's Dream of Winning Gold For India|वनइंडिया हिंदी

2018-08-29 1

Tejinder Pal Singh Toor clinches gold medal at Asian games 2018. Tejinder Pal Singh Toor clinched Gold in ShotPut. Tejinder finished with 20.75 meter and won gold for India. His success has made him an Inspiration for millions of People. As, his father is still suffering from Bone and skin cancer. Just To fulfill father's Dream, he won Gold at Asian Games. #Asiangames2018, #TejinderPalSinghToor, #TejinderSingh

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर खिलाड़ी का सपना एक दिन देश के लिए गोल्ड जीतने का होता है. कड़ी मेहनत और लगन कर कई खिलाड़ी इस रेस में कामयाब भी हो जाते हैं. मगर, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले शॉटपुट एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर के लिए सब कुछ आसान नहीं था. पंजाब के इस जाबांज खिलाड़ी को इमोशनली और मानसिक तौर पर खूब संघर्ष करना पड़ा. किसान परिवार से तालुक्क रखने वाले तजिंदर का शुरूआती रुझान क्रिकेट की तरफ था. वह क्रिकेट में नाम कमाने चाहते थे. अपना करियर बनाना चाहते थे. लेकिन, पिता के कहने पर तजिंदर सिंह तूर ने शॉट पुट में करियर बनाने की सलाह दी. आइये आपको बताते हैं तजिंदर पाल सिंह तूर के गोल्ड मेडल जीतने से पहले की कहानी.